बिहार आंदोलन के प्रमुख नेता एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की स्थति गंभीर
जांच में कोरोना भी पोजेटिव। पीएमसीएच के ह्रदय रोग संस्थान से पटना एम्स पहुंचाया गया
बिहार आंदोलन के मुख्य सूत्रधार योद्धा श रहे नरेंद्र सिंह के लिए दुआ करें। जमुई जिले के विकास में इनका अहम योगदान रहा है।बिहार आंदोलन के प्रमुख नेता एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की स्थति बिगड़ी। उनके इलाज से जुड़े एम्स के चिकित्सकों के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, और हार्ट की गति धीमी है। इसके अतिरिक्त वे कोरोना पोजेटिव भी पाए गए हैं। फिलहाल उनकी तबियत गंभीर बनी हुई है पर स्थिर है। यह विदित है कि उन्हें दो दिन पहले बेटे अजय प्रताप के चुनाव अभियान के दौरान जमुई में पहले हार्ट का सामान्य अटैक आया था और उन्हें जमुई के चिकित्सकों ने पटना के लिए रेफर किया था।
0 टिप्पणियाँ