भ्रष्टाचारमुक्त, भूखमुक्त व अपराधमुक्त भारत हेतु शास्त्रीजी व गांधीजी सदैव प्रासंगिक --आर के पाण्डेय एडवोकेट

भ्रष्टाचारमुक्त, भूखमुक्त व अपराधमुक्त भारत हेतु शास्त्रीजी व गांधीजी सदैव प्रासंगिक --आर के पाण्डेय एडवोकेट


पत्रकार समाज कल्याण समिति ने वृक्षारोपण करके मनाया गया शास्त्री/गांधी जयंती


 


संगम, प्रयागराज, 02 अक्टूबर 2020। प्रयागराज के संगम तट पर पत्रकार समाज कल्याण समिति व पीडब्ल्यूएस परिवार के सदस्यों ने वृक्षारोपण करके भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी व पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक प्रबन्धक आर के पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक भारत को भ्रष्टाचारमुक्त, भूखमुक्त व अपराधमुक्त बनाने हेतु लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जी सर्वकालिक मार्गदर्शक हैं। हम इनके आदर्शों पर चलकर वास्तविक देश सेवा व समाजसेवा कर सकते हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आने वाले व राजनीति करने वाले प्रत्येक नेता को सबसे पहले शास्त्री व गांधी के आदर्शों व विचारों को पढ़ना तथा आत्मसात करना चाहिए। आर के पाण्डेय ने देश की वर्तमान दुखद स्थिति के लिए एकमात्र समस्त भ्रष्टाचार व राजनेताओं को शास्त्री व गांधी के विचारों से दूर होना बताया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अवधेश चौहान ने कहा कि केवल 2 अक्टूबर को शास्त्री व गांधी जयंती मना लेने से कुछ नही होगा बल्कि अपने जीवन मे सदैव शास्त्री व गांधी के विचारों व आदर्शों को आत्मसात करके उसका अनुशरण करने से ही देश भ्रष्टाचारमुक्त, भूखमुक्त व अपराधमुक्त होगा।


   इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार समाज कल्याण समिति के तरफ से अभिषेक गुप्ता, अवधेश चौहान, बृजेश तिवारी, देवांशु मिश्र, अंकित, रामू केशरवानी, अनुराग जयसवाल व कमलेश कुमार मिश्र आदि लोगों ने भी समाजहित व राष्ट्रहित पर अपने विचार रखे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ