प्रयागराज, 02 अक्टूबर 2020। भईया जी का दाल-भात परिवार ने आज प्रयागराज में हजारों भूखे श्रद्धालुओं को भोजन कराकर गांधी/शास्त्री जयंती मनाई।बता दें कि मां काली शक्ति साधना केंद्र के भूखमुक्त भारत संकल्प के तहत नवम्बर 2018 से अनवरत भूखी मानवता की सेवा हेतु चल रहे भईया जी के दाल-भात परिवार के इस अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण किया जाता है।
आज भोजन वितरण करते हुए दाल-भात परिवार द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी व पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्रीजी के सपनो का रामराज्यमय भारत तभी बनेगा जब प्रत्येक भारतवासी खुशहाल हो व भारत भूखमुक्त हो। आज के भोजन वितरण में दाल-भात परिवार के तरफ से अनुराग जयसवाल, पीडब्ल्यूएस परिवार के प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट, रामू केशरवानी, अभिषेक गुप्ता, बृजेश तिवारी, देवांशु मिश्र, अवधेश चौहान, कमलेश कुमार मिश्र, अंकित, अवधेश यादव, सन्तोष कुमार आदि लोगों ने श्रमदान किया व लोगों को भूखमुक्त भारत अभियान में सहयोग हेतु प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ