कासगंज । भारतीय जनता पार्टी दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का समापन नगर के कम्युनिटी हाल पर सम्पन्न हुआ कार्क्रम का शुभारंभ दीप प्राजुलित व पार्टी के जनक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,महेंद्र सिंह सोलंकी,डॉ केत सिंह वर्मा , ने भाजपा सरकार की उपब्धियाँव संघठन संरचना में व्यकि की भूमिका तथा सोशल मीडिया का प्रयोग जैसे विषयों पर चर्चा की गई भाजपा नेता महेंद्र सिंह बघेल ने कहा सोशल मीडिया के युग में बहुत से कम आसान हो गए है जिससे विचारों का आदान प्रदान हवा से भी तेज होने लगा है इन्ही कारणों से पार्टी को मजबूती मिली है जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हम अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
शिविर का संचालन नगर महामन्त्री अमित गुप्ता ने किया व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शरद गुप्ता द्वारा की गई इस दौरान मनोज शर्मा ,डीएस पाल,उत्तम चन्द्रपाथरे,विजयलक्ष्मी, मनीषा गुप्ता,शांतनु चौधरी,सुनील पांडेय,श्यामू यादव,दुर्गेश माहेष्वरी,हरि सिंह बघेल,गोविंद साहू,अभिषेक पुंढीर,मयंक अग्रवाल ,प्रशांत,आशीष तेजधारी,प्रेम नारायण,वंदना साहू,पवन,राजीव, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।उक्त जनकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक पुंढीर ने दी है ।
0 टिप्पणियाँ