बेटी का रोंगटे खड़े करने वाला बयान, चार साल की उम्र से कपड़े उतारकर इस....... टच करता था पिता

बेटी का रोंगटे खड़े करने वाला बयान, चार साल की उम्र से कपड़े उतारकर इस....... टच करता था पिता

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आर्मी जवान के खिलाफ उसकी बेटी ने शारीरिक शोषण की शिकायत की है। बेटी का कहना है कि 13 साल से उस पर अत्याचार किया जा रहा है। आरोपी अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। अब बेटी ने पुलिस से शिकायत की है। आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना बैरागढ़ इलाके की है। एसडीओपी अंतिमा समाधिया ने बताया कि चाइल्ड लाइन के जरिए शिकायत मिली थी कि एक लड़की के साथ उसके पिता ने घिनौनी हरकत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लड़की के बयान दर्ज किए गए।


लड़की की उम्र 17 साल है। उसका आरोप है कि उसका पिता करीब 13 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। जब यह बात लड़की ने अपनी मां को बताई तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि पीड़ित का पिता भोपाल से बाहर नौकरी करता है, लेकिन छुट्टी पर उसका आना-जाना लगा रहता है। नाबालिग लड़की ने जो बयान दिया वो रोंगटे खड़े करने वाला है। बेटी का कहना है जब वो 2007 में महज चार साल की थी तब से पिता उसके साथ ऐसी हरकत कर रहा है। वो उसके कपड़े उतार कर प्राइवेट पार्ट्स को टच करता था। बाथरूम में बंद कर देता था और मारता पीटता था। यदि परिवार का सदस्य ऐसी घटना का विरोध करता था तो उसके साथ भी आरोपी मारपीट करता था।


पीड़िता का आरोप है कि बहनों को भी पिता ने डराया धमकाया है। चाइल्ड लाइन प्रभारी अर्चना साहू ने बताया कि आरोपी पिता नवंबर में फिर छुट्टी में भोपाल आने वाला है। नाबालिग लड़की को डर है कि वो फिर वही हरकत उसके साथ करेगा। इसलिए उसने चाइल्ड लाइन की मदद ली। चाइल्ड लाइन ने उसके बयान दर्ज किए और पुलिस की मदद से आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। लड़की को शेल्टर होम भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस नाबालिग लड़की ने एक बार डायल 100 पर पिता की शिकायत की थी। तब बैरागढ़ थाना पुलिस ने घर पहुंचकर पिता को समझाकर छोड़ दिया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ