कन्नौज। हसेरन विकासखंड के नादेमउ के पास सुभाष इंटर कॉलेज के सामने एक अन्ना मवेशी किसी जहरीले पदार्थ का सेवन हो जाने के कारण तड़प तड़प कर जान निकली जा रही है वहां से निकल ले राहगीरों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान से की लेकिन ग्राम प्रधान ने यह कहा कि हम 10:00 बजे आएंगे और देखेंगे नादेमउ ग्राम पंचायत में कहीं गौशाला ना होने के कारण आए दिन अन्ना मवेशियों की मृत्यु होती रहती है
लेकिन जब इसकी सूचना ग्राम प्रधान या किसी पशु चिकित्सा अधिकारी से की जाती है तो किसी पशु चिकित्सा अधिकारी का फोन नहीं लगता है तब तक अन्ना मवेशी की जान निकल जाती है नादेमउ के ग्राम प्रधान ने अपनी ग्राम पंचायत में गौशाला नहीं बनवाया जिसके कारण अन्ना मवेशियों की मृत होती जाती है।
0 टिप्पणियाँ