गोला गोकर्णनाथ -खीरी: विधानसभा क्षेत्र के गुलरिया चीनी मिल में क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरि ने मुख्य कार्यकर्ताओ व किसानों के साथ मिलकर मिल प्रबंधन को गन्ना भुगतान को लेकर और 70 फ़ीसदी लोग मिल में विधान
सभा क्षेत्र के लोगों को कार्य पर लगाया जाने को घेरा व डेरा डाल दिया। जिस पर मिल प्रबंधन काफी देर टालमटोल करता रहा जिसके बाद विधायक अरविंद गिरि ने मिल प्रांगण में ही डेरा जमा दिया, साथ ही पूरे मिल प्रबंधन को खुले आसमान के नीचे किसानों के साथ में ही बैठा दिया और कहा जब तक किसानों का भुगतान नहीं होगा तब तक ना यहां से मैं हटूंगा ना ही कोई मिल प्रबंधन का अधिकारी कर्मचारी अपने ऑफिस जाएगा। क्षेत्रीय विधायक ने मिल प्रबंधक पर कड़े तेवर दिखाए करीब 4 घंटे तक विधायक किसानों के साथ मिल परिसर में डटे रहे, जिसस मिल अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे, जिसके बाद गुलरिया चीनी मिल के उच्च अधिकारियों ने 31 अक्टूबर तक पूरा गन्ना भुगतान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद विधायक ने मिल से अपने कार्यकर्ताओं का डेरा हटाया साथ ही मिल में क्षेत्रीय कामगारों कर्मचारियों व अधिकारियों की लिस्ट मांगी। जिसमें कितने लोग बाहर के हैं, कितने लोग मिल में क्षेत्र के काम करते हैं और मिल में जल्द ही 70% लोग अगर मिल में कार्य पर ना लगाए तो एक महीना बाद मिल गेट पर क्षेत्र के लोग खड़े हो जाएंगे बाहरी लोगों को कार्य करने नहीं देंगे, क्षेत्र के लोगों को वरीयता के तौर पर रखा जाए साथ में मौजूद रहे। कृष्ण गोपाल शुक्ला , विश्वनाथ सिंह रामगुलाम पाण्डे , दिलीप यादव, भोली गिरि, शुभम वर्मा, जवाहर वर्मा, लड्डन खान, सुनील रस्तोगी, पवन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ