कन्नौज। सरायमीरा में पूर्वी बाईपास पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा पूर्वी बाईपास स्थित नवीन मंडी समिति के पास ही बुधवार देर शाम रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा होते ही चालक बस छोड़ कर भाग निकला। उधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। जेब से मिले कागजों के आधार पर युवक की शिनाख्त मिर्जापुर जिले के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय रंजीत पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई। बताया गया कि वह बाइक से कानपुर परीक्षा देने गया था। वापस आते वक्त रोडवेज ने उसे कुछ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ