बाटा गली मार्केट में हुआ उद्योग व्यापार मंच का गठन, अश्वनी कुमार वर्मा बने सर्वसम्मति से क्षेत्र अध्यक्ष

बाटा गली मार्केट में हुआ उद्योग व्यापार मंच का गठन, अश्वनी कुमार वर्मा बने सर्वसम्मति से क्षेत्र अध्यक्ष


सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच की एक आवश्यक बैठक बाटा गली मार्केट में श्रृंगार वाटिका शो रूम पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मीटिंग का संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी ने सर्वसम्मत से अश्वनी कुमार वर्मा को बाटा गली मार्केट क्षेत्र अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया। सभी व्यापारियों ने अश्वनी कुमार वर्मा का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के कुशल नेतृत्व और प्रबन्धन से बहुत तेजी से मजबूत हो रहा है क्योंकि हमारा उद्देश बहुत पवित्र है।


हम सब पदाधिकारी केवल व्यापारी हित में कार्य करने के लिए समर्पित हैं। हमारा संगठन सभी व्यापारियों के बीच सामन्जस्य बना कर कार्य करेगा। सभी व्यापारियों को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की तरह परस्पर विद्वेष व कम्पीटिशन करने से हर हाल में बचना होगा। जो नेता अपने वर्चस्व को कायम रखने के चक्कर में व्यापारियों के बीच मतभेद कर गुटबाजी को उत्पन्न कर दिये हैं। हम सब मिलकर इस मतभेद को दूर करने का प्रयास करेंगे। किसी भी व्यापार मंडल के पुराने स्वार्थी व्यापारी नेताओं के लिए हमारे संगठन में कोई जगह नहीं है। वे चाहे जिससे सिफारिश करा लें उन्हें संगठन में कतई शामिल नही किया जायेगा। इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद सउद, जिला जनसम्पर्क सचिव राजेन्द्र जायसवाल , कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष रवि सोनी, नगर प्रभारी विजय टंडन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता , क्षेत्र अध्यक्ष गर्वित गुप्ता, रमेश वर्मा समेत दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ