अयोध्या में फिल्मी सितारों की 9 दिवसीय भव्य रामलीला शुरू,कलाकारों ने बांधा समा बात करें किरदारों की तो हनुमान की भूमिका बिंदु दारा सिंह निभा रहे हैं. उनके पिता दारा सिंह चर्चित रामायण सीरियल में हनुमान जी का किरदार निभा चुके हैं और इसके पहले बिंदु दारा सिंह भी दिल्ली की रामलीला में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. फिल्म जगत के जाने-माने कॉमेडियन एक्टर असरानी नारद का किरदार निभाएंगे.
गोरखपुर के सांसद और जाने-माने भोजपुरी एक्टर रवि किशन भरत का किरदार निभाएंगे तो भोजपुरी फिल्मों से राजनीति में आए दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी अंगद के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा रितु शिवपुरी, शाहबाज खान, राजेश पुरी, अवतार गिल, रजा मुराद , महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल, अपनी-अपनी भूमिका में नजर आएंगे. राम की भूमिका सोनू डांगर निभाएंगे तो माता सीता की भूमिका कविता जोशी निभाएंगी. इस दौरान अभिनेता अवतार गिल ने कहा कि वह राजा जनक और सुबाहु का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्योंकि यह रामलीला पहली बार और अयोध्या में हो रही है, इसलिए इसकी खुशी कुछ ज्यादा है.
0 टिप्पणियाँ