अवैध रुप से आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री कर रहे दो लोग गिरफ्तार, कब्जे से आतिशबाजी/पटाखा बरामद 

अवैध रुप से आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री कर रहे दो लोग गिरफ्तार, कब्जे से आतिशबाजी/पटाखा बरामद 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी मथुरा के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.10.2020 को अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल व मनोज कुमार शर्मा उ0नि0/चौकी प्रभारी होलीगेट, थाना कोतवाली मथुरा को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि होली गेट चौराहा के पास घनी आवादी/मार्केट क्षेत्र मे अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी पटाखों की बिक्री कर रहे है । इस सूचना पर अग्निशमन विभाग एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परता व पूर्ण सावधानी के साथ अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री कर रहे 02 अभियुक्तगण को गुरप्रीत ट्रेडर्स होली गेट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली मथुरा पर मु0अ0सं0 526/2020 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-


1. गुरुप्रीत पुत्र दलबीर सिंह निवासी 27 बी राधा नगर थाना कोतवाली नगर मथुरा ।


2. दलवीर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी 27 बी राधा नगर थाना कोतवाली नगर मथुरा 


बरामदगीः-


1. 740.00 किग्रा विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी मय गत्ता कवर


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-


1.  संजय जयसवाल अग्निशमन अधिकारी, मथुरा ।


2. उ0नि0 मनोज कुमार शर्मा चौकी प्रभारी होलीगेट, थाना कोतवाली मथुरा ।


3. कां0 1109 शिशुवेन्द्र थाना कोतवाली, मथुरा 


4. कां0 516 पुष्पेंद्र थाना कोतवाली मथुरा । 


5. फायरमैन होती लाल दुबे फायर स्टेशन मथुरा 


6. फायरमैन भूदेव कुमार फायर स्टेशन मथुरा ।


7. फायरमैन नीरज कुमार फायर स्टेशन मथुरा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ