पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अवैध खनन को रोकने हेतु चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मटेरा चौथीराम यादव के द्वारा गठित टीम में उ0नि0 ओमशंकर गुप्ता मय हमराह का0 सन्तोष चौधरी का0 विनोद सिंह का0 बृजभूषण सिह के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखवीर द्वारा सूचना मिली की ग्राम संकल्पा गांव के पास से एक ट्रैक्टर मय ट्राली बालू लदी हुई मोगरिहा के तरफ जा रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर मुझ उ0नि0 द्वारा उच्चाधिकारी गणो को सूचित करते हुए जरिये दूरभाष राजस्व विभाग व श्री आलोक कुमार (ARTO बहराइच) को सूचना दी गयी तत्पश्चात मै उ0नि0 मय हमराही के साथ किशनुपुर चौराहे पर पहुचे थे कि राजस्व विभाग आलोक कुमार (ARTO बहराइच) भी चौराहे पर उपस्थित आये और संयुक्ट टीम द्वारा संकल्पा से मोगरिहा जाने वाले रास्ते पर पहुचे तो देखा कि एक ट्रैक्टर व ट्राली बालू लदी हुई संकल्पा से मोगरिहा की जा रही है
हम पुलिस वालो द्वारा उक्त ट्रैक्टर को रोक कर चालक से नाम पता पूछा गया तो उसने बताया कि साहब मै चालक हूँ मेरा नाम भानू प्रताप सिंह पुत्र छबीले सिंह नि0 संकल्पा थाना मटेरा बहराइच मै बालू लेकर मोगरिहा गिराने जा रहा था मौके पर एक अदद ट्रैक्टर नं UP 40 AN 3471 नीला रंग मय बालू लदी हुई ट्रॉली रंग नीला अवैध बालू खनन कर ले जाते समय बरामद हुई चालक से उपरोक्त ट्रैक्टर से सम्वन्धित कागाजत मागा गया चालाक कोइ कागजात नही दिखा सका और बालू खनन के सम्बन्ध मे भी कोई कागजात नही दिखा पाया तो ट्रैक्टर मय ट्राली सफेद बालू लदी हुई कब्जा पुलिस मे लेते हुए अन्तर्गत धारा 207/116/177/3/181/196/39/192/194 MV ACT में सीज किया गया तथा श्री आलोक कुमार (ARTO बहराइच)द्वारा आनलाइन चालान किया गया । बरामद शुदा ट्रैक्टर मय बालू लदी हुई ट्राली के सम्बन्ध मे अलग से रिपोर्ट तैयार कर खनन विभाग को प्रेषित की जा रही है ।
बरामदगी /सीज का विवरण
1 अदद ट्रैक्टर ट्रॉली बालू लदी हुई ।
बरामद /सीज करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. आलोक कुमार (ARTO बहराइच)
2. उ0 नि0 ओमकार गुप्ता थाना मटेरा जनपद बहराइच ।
3. का0 संतोष कुमार चौधरी थाना मटेरा जनपद बहराइच ।
4. का0 बृजभूषण सिंह थाना मटेरा जनपद बहराइच ।
0 टिप्पणियाँ