गोला गोकर्णनाथ- खीरी। नगर के अपना दल यस के कार्यकर्ताओं ने वंचित शोषित दलित पिछड़ा कमेरा तथा किसान समाज के मसीहा एवं दूसरी आजादी के महानायक बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल का परि निर्माण दिवस उन्हें स्मरण कर उनके बताए रास्ते पर चल कर ही देश के सभी वर्गों को समुचित आदर एवं सम्मान मिल सकेगा। एवं नवीन बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजीव पटेल के नेतृत्व में वंचित शोषित दलित पिछड़ा कमेरा तथा किसान समाज के मसीहा एवं दूसरी आजादी के महानायक बोधिसत्व यस:काई डॉ. सोनेलाल पटेल जी का 11 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें गोला विधानसभा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष राजीव पटेल ने डॉ सोनेलाल पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में राजनीतिक जीवन में डॉ. पटेल द्वारा किए गए संघर्षों का बखान कियाऔर बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल का जन्म 2 जुलाई 1950 में कन्नौज के बगुलिआई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था उन्होंने दबे कुचले वंचित शोषित समाज को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए 4 नवंबर 1995 में अपना दल का गठन किया था तभी से डॉ.साहब बाबा भीमराव अंबेडकर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल और आरक्षण के जनक साहू जी महाराज के विचारों पर चलकर संघर्ष किया संघर्षशील जीवन में कई बार राजनीतिक दबंगों द्वारा डॉ. साहब सताए गए मगर वह कभी किसी से नहीं डरे और आगे बढ़ते रहे इसी क्रम में 17 अक्टूबर 2009 में उन्हीं राजनीतिक दबंगों ने डॉ. पटेल का एक्सीडेंट करा दिया और उसी एक्सीडेंट में डॉक्टर साहब का देहांत हो गया तभी से 17 अक्टूबर को पर को परि निर्माण दिवस के रूप में उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव पटेल के द्वारा डॉक्टर साहब के साथ में संघर्ष करने वाले पुराने साथियों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष पटेल वेद प्रकाश वर्मा व जिला सचिव शिवम पटेल युवा मंच जिलाध्यक्ष आशीष पटेल शिक्षक मंच जिलाध्यक्ष सुशील वर्मा विधि मंच जिलाध्यक्ष महेश पटेल युवा मंच जिला उपाध्यक्ष शोभित वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष वर्मा व कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ