जनपद में दिनांक 27/28.10.2020 की रात्रि में थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को मुखैना नहर पुल के पास से चोरी की मोटर साईकिल व अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहनों में से एक बाइक थाना रूड़की जनपद हरिद्वार(उत्तराखण्ड़) क्षेत्र से एवं एक बाइक थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर क्षेत्र से चोरी होना ट्रेस हुई है जिनके संबंध में थाना रूड़की पर मुअसं-80/14 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-1972/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा शेष वाहनों को बुलन्दशहर, अलीगढ़ आदि सीमावर्ती जनपदों व उत्तराखंड, दिल्ली से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिनको भी ट्रैस किया जा रहा है। अभियुक्त रोहन उर्फ रिंकू शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में थाना बन्नादेवी अलीगढ़ से वाहन चोरी के अन्य मामले में जेल जा चुका है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर वाहन चोरी आदि अपराधों के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. शकील पुत्र शौकत निवासी ग्राम सुनान थाना अनूपशहर बुलन्दशहर।
2. रोहन उर्फ रिंकू पुत्र मनवीर निवासी ग्राम नंगलाकला खैर बाईपास रोड़, सूतमील चौराहा गणेशनगर थाना बन्नादेवी, अलीगढ़।
बरामदगी-
1- चोरी की गयी 13 मोटर साईकिल
2- 01 तंमचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस
3- 01 तंमचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अनूपशहर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ