अधिकारियों ने लिया दुधवा कर्मचारियों का टेस्ट
-टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को ग्रेडिंग के मुताबिक सौंपा जाएगा कार्य
-फिल्म डायरेक्टर संजय पाठक की मौजूदगी में आयोजित हुआ कर्मचारियों का क्षमता विकास शिविर।
पलियाकलां-खीरी:शुक्रवार को दुधवा के पर्यटन परिसर पहुंचे फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार की मौजूदगी में दुधवा में कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ क्षमता विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान दुधवा के गाइडों का लिखित टेस्ट भी लिया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले गाइडों को ग्रेडिंग कार्य पर चयनित किया गया।
शुक्रवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान डीडी मनोज कुमार सोनकर, वार्डन दुधवा एसके अमरेश, एसडीओ बेलरायां सीपी सिंह, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के एके सिंह, समन्वयक मुदित गुप्ता, कतर्निया घाट के
फजलुर्रहमान के अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एवं पर्यटन का स्टाफ मौजूद रहा। पर्यटन परिसर में मौजूद अधिकारियों ने दुधवा में कार्य करने वाले गाइड, जिप्सी चालक व पर्यटन स्टाफ के साथ क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। दुधवा डीपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि एक नवंबर से खुलने वाले दुधवा के शीतकालीन सत्र को लेकर पार्क की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी गाइडों का लिखित टेस्ट लिया गया। जिसके बाद टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को ग्रेडिंग के तहत कार्य के लिए चयनित किया गया।
0 टिप्पणियाँ