अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो होगी सम्पत्ति की कुर्की

अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो होगी सम्पत्ति की कुर्की


कासगंज: थाना ढोलना में विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियुक्त राजेष खां पुत्र मुंषी खां निवासी पखाखेड़ा थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर की विवेचना उपनिरीक्षक रामेष्वर दयाल थाना ढोलना द्वारा की जा ही है। विवेचक के बार बार दविषें देने के बावजूद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस सम्बन्ध में न्यायालय से 06 सितम्बर 2020 को गिरफतारी वारण्ट व 22 सितम्बर 2020 को धारा 82सीआरपीसी के अंतर्गत उद्घोषणा जारी की जा चुकी है। अभियुक्त जानबूझ कर न्यायालय के आदेष की अवहेलना कर रहा है। यदि अभियुक्त पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण नहीं करता है तो अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की कर दी जायेगी।


          उक्त जानकारी उपनिरीक्षक ढोलना रामेष्वर दयाल द्वारा दी गई है।


        


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ