अब सुरेश चंद्र राजपूत बने राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी के नये डीएफओ

अब सुरेश चंद्र राजपूत बने राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी के नये डीएफओ

इटावा । सफ़ारी पार्क के वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर व कर्मठ वन्यजीव संरक्षण अधिकारी सुरेश चंद्र राजपूत को शासन की ओर से अब एक ओर अतिरिक्त महत्वपूर्ण जिम्म्मेदारी भी दी गई है। शासन स्तर से आये एक आदेश के बाद से तेजतर्रार वन्यजीव अधिकारी सुरेश चंद्र राजपूत अब लायन सफारी के साथ ही चम्बल सेंचुरी की भी महत्वपूर्ण कमान संभालेंगे । सुरेश चंद्र राजपूत इससे पहले भी चंबल सेंचुरी के पूर्व वार्डन रह चुके हैं और अपने पहले के कार्य काल के समय उन्होंने चंबल सेंचुरी में होने वाली अवैध गतिविधियों पर पूरी तरीके से रोक भी लगा दी थी ।


श्री राजपूत ने यह दावा भी किया है कि, पहले की ही तरह चंबल सेंचुरी में खनन, लकड़ी कटान, मछली शिकार जैसी कोई भी गैरक़ानूनी गतिविधि करने वाले माफिया अभी से ही सावधान हो जाए क्यों कि किसी भी गैर कानूनी कार्य करने वाले पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।


विदित हो कि, सुरेश चंद्र राजपूत वही अधिकारी है जो इटावा सफारी पार्क के निर्माण काल के प्रारंभ से ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे और उन्होंने अपने निर्देशन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान इटावा सफारी पार्क के निर्माण के लिए किया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ