लखनऊ:माल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात किसान की आठ वर्षीय मासूम बेटी से उसी के चचेरे भाई ने दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। मासूम की चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने मौके पर ही दुष्कर्मी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया था। पुलिस गुड़ वर्क दिखाने के लालच में घटना को काफी समय तक छिपाए रही।आखिरकार बुधवार को अड़तालीस घण्टे बाद पुलिस ने दुराचारी चाचा को जेल भेज दिया है।घटना से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार की देर रात किसान की आठ वर्षीय मासूम को सोते समय अकेली पाकर चचेरे भाई राम किशोर रैदास ने दुष्कर्म की नीयत से छेड़छाड़ शुरु कर दिया।मासूम के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दुष्कर्म किया।चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दुराचारी को पकड़ कर मारा पीटा।परिजनों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी राम किशोर सहित पीड़िता को थाने ले आई।पीड़िता के पिता की तहरीर पर रात में ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल भेज कर चिकित्सकीय परीक्षण कराया।आरोपी रामकिशोर को पुलिस नेअड़तालीस घण्टे बाद जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ