उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक किशोरी को उसके प्रेमी के साथ देख परिजनों ने उसे डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। जिससे प्रेमी के घर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस प्रेमी प्रेमिका को पकड़ कर थाने ले आयी।
जहां परिजनों के समझाने के बाद वह वापस उनके साथ घर चली गयी।कस्बे के एक युवक का क्षेत्र में ही रहने वाली एक किशोरी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। रविवार को किशोरी और युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी किसी ने उन्हें देख लिया और इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को दे दी। जिससे नाराज परिजनों ने उसकी डांट लगा दी। जिससे गुस्साई प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच कर उससे शादी करने की जिद पर अड़ गयी।
0 टिप्पणियाँ