आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान अबैध कटान पर वन विभाग ने किया मुकद्दमा दर्ज 

आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान अबैध कटान पर वन विभाग ने किया मुकद्दमा दर्ज 

आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान अबैध कटान पर वन विभाग ने किया मुकद्दमा दर्ज 


कासगंज । आज जनपद के गांव धनतोरिया पर राधा-स्वामी सत्संग व्यास के पीछे आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान पर वैन विभाग द्वारा लकड़ी मालिक प्रेम सिंह ,निवासी धनतोरिया और लकड़ी कटान ठेकेदार जानकी प्रसाद निवासी मोहल्ला जय -जय राम के किलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है । पिछले दो दिनों से चोरी छिपे यह कटान जारी था जिसमें आम के पेड़ सम्मिलित थे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ