कांट शाहजहाँपुर :भारतीय जनता पार्टी के शाहजहाँपुर जनपद से ददरौल विधानसभा के विधायक मानवेंद्र सिंह ने आज कांट ब्लाक के ग्राम पथरा टीलिया सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया इस मौके पर ग्राम वासियों ने बताया कि ददरौल बिधायक मानवेंद्र सिंह द्वारा चुनाव में ग्राम बशियो से पक्की सड़क देने का वादा कर गए थे वादा निभाने के वाद समस्त ग्रामीणों ने ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह व उनके पुराने राजनीतिक मित्र रहे पूर्व प्रधानाध्यापक रामप्रताप मिश्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया
और उनका धन्यवाद बोला आजादी के बाद से टीलिया के ग्राम वासियों को पहली वार पक्की सड़क पर चलने का मौका मिलेगा यह सड़क 35 लाख रूपये की लागत से लोक निर्माण विभाग से बनाई गयी यह कांट से मल्हपुर होते हुए पथरा जाने बाले सम्पर्क मार्ग से टीलिया गांव तक 6 सौ मीटर है इस कार्य का टेंटर सागर मिश्रा का था इस मौके ददरौल बिधायक मानवेंद्र सिंह रामप्रताप मिश्रा ( पूर्व प्रधानाध्यापक) आलोक सिंह रामनिवास मिश्रा संतोष दिक्षित अमरदीप शुक्ला शांति प्रकाश अवस्थी पुष्पेंद्र सिंह मानू मिश्रा जे ई अहमद मोबिन सोबरन सिंह शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ