40 ली0 कच्ची शराब समेत एक शातिर गिरफ्तार , किया हजारों ली0 लहान नष्ट 

40 ली0 कच्ची शराब समेत एक शातिर गिरफ्तार , किया हजारों ली0 लहान नष्ट 


कसगांज /अमांपुर । जनपद के थाना अमापुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सेविका मे अवैध रूप से शराब बनाने वाले 01 शातिरों चन्द्रवीर पुत्र केत सिंह निवासी सेवका थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। मौके के पुलिस द्वारा हजारों लीटर नष्ट किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ