जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशानुसार ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 संजीव कुमार द्वारा मय टीम के मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.10.2020 को समय 01.10 बजे लाडली पैट्रोल पंप के पास बरसाना गोवर्धन रोड से 1 नफर अभियुक्त जमशेद पुत्र गफ्फार नि0 नंगला जरैला (किशनपुरा) हाथिया थाना बरसाना मथुरा उम्र 30 वर्ष को मय 1 अदद तमंचा व 1 जिंदा कार0 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । अभि0 जमशेद उपरोक्त वर्ष 2007 से थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान से बलात्कार के अभियोग में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस ने 3000/- का ईनाम घोषित कर रखा है।
गिरफ्तार अभि0
जमशेद पुत्र गफ्फार नि0 नंगला जरैला (किशनपुरा) हाथिया थाना बरसाना मथुरा उम्र 30 वर्ष
बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कार0 315 बोर
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 382/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 09/07 धारा 366/376 भा0द0वि0 थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान
2. मु0अ0सं0 382/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा
2.उ0नि0 संजीव कुमार बालियान चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना मथुरा
3. का0 2156 अंकित कौशिक थाना बरसाना
4. का0 1761 नितीश कुमार थाना बरसाना
0 टिप्पणियाँ