युवक का हाथ पांव बांध सड़क किनारे फेका, सड़क किनारे पड़ा पूरी रात तड़पता रहा युवक

युवक का हाथ पांव बांध सड़क किनारे फेका, सड़क किनारे पड़ा पूरी रात तड़पता रहा युवक


जमुनहा-श्रावस्ती:जमुनहा तहसील में जमीनी मामले को लेकर आए युवक पर देर शाम घर लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने बेल्ट से पैर, शर्ट से दोनों हाथ तथा गमछा से गला बांधकर मार्ग के किनारे फेंक कर फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली भिनगा क्षेत्र के नीबाभारी गाँव निवासी ओम प्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद जमीनी मामले को लेकर तहसील जमुनहा आये हुए थे।


जहाँ से देर शाम घर लौटते समय थाना मल्हीपुर क्षेत्र के बरुहा बाबा कुट्टी से पहले पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने युवक पर हमला कर बेल्ट से पैर, शर्ट से दोनों हाथ तथा गमछा से पैर बांधकर मरणासन्न अवस्था मे सड़क किनारे फेंक कर दो हजार रुपए की नकदी व बाइक लेकर फरार हो गए। युवक पूरी रात सड़क किनारे पड़ा तड़पता रहा। सुबह जब हाथ पांव बंधा युवक के पड़े होने की सूचना मिली तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई। राहगीरों की सूचना पर डायल112 व उप निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का जायज़ा लेते हुए घायल को जिला अस्पताल भिनगा भेजा। इलाज के बाद पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ