बहराइच। विशाल सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप को काउंसिल आफ पीएचडी होल्डर्स वेलफेयर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें किसान पी.जी. कॉलेज बहराइच के प्रबंधक मेजर डॉ. एस. पी. सिंह द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक मेजर डॉ. एस पी सिंह ने कहा कि विशाल सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप ने जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में जिस तरह समाज के क्षेत्र में कार्य किया है वास्तव में यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सारे कार्य किए हर वर्ष विशाल सेवा संस्थान द्वारा जी के कंपटीशन कराया जाता है। पीएचडी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सत्यभूषण सिंह ने कहा कि हम सभी उनको सामाजिक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे है। इस अवसर पर काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ. शक्तिदेव मिश्र, संयुक्त सचिव डॉ. शैलेश कुमार और जनपद के विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ