बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने इनाम घोषित किया है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हजरतगंज कोतवाली में मुख्तार और उसके दोनों बेटों पर हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज हुई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अब्बास और उमर फरार चल रहे थे। लखनऊ पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है।मुख्तार और उसके बेटों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में बाहुबली विधायक व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी, उनके बेटे अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। प्रभारी लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल की तहरीर पर यह रिपोर्ट लिखी गई थी।
आरोप है कि डालीगंज स्थित मोहम्मद वसीम के नाम बतौर माताहतदार दर्ज जमीन उनके पाकिस्तान चले जाने के बाद जमीन निष्करांत संपति में शामिल हो गई थी।इसके बाद यह जमीन बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के लक्ष्मी नारायण और कृष्ण कुमार के नाम पर चढ़ गया था। छानबीन में पता चला कि आरोपितों ने संबंधित जमीन की खतौनी भी गायब कर दी थी। इसके बाद मुख्तार और उसके बेटों ने यह जानते हुए कि उक्त जमीन सरकारी है अपने रसूख का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़े के तहत जमीन अपने नाम करवा कर नक्शा पास करा लिया था। इसके बाद वहां अवैध निर्माण करा लिया गया था।
0 टिप्पणियाँ