वरिष्ठ नौसेना अधिकारी पर हमला करने वालों पर कड़ी काररवाई की मांग

वरिष्ठ नौसेना अधिकारी पर हमला करने वालों पर कड़ी काररवाई की मांग


 


लखीमपुर-खीरी: मुम्बई में वरिष्ठ नौसेना अधिकारी पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले को लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष अवनीश गुप्ता व महामंत्री विनोद कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिक पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा निवासी कांदीवली मुम्बई द्वारा मात्र एक कार्टून ग्रुप में फारवर्ड करने के कारण कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया।


वहां की स्थानीय पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध कोई प्रभावी कार्यवाहीं की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक पूर्व सैनिक जिसने अपने परिवार एवं जान की परवाह न करते हुए देश व समाज की रक्षा के लिये युवावस्था समर्पित कर दिया। वहीं इस पड़ाव में उसके ऊपर प्राणघातक कर बुरी तरह पीटकर अपमानित किया गया। जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से पूर्व सैनिकांे एवं उनके परिवार की सुरक्षा के लिये समुचित व्यवस्था की मांग की। वहीं मदन शर्मा के ऊपर हमला करने वालों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ