उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने दुसरी बार खड्डा के एसडीएम का पदभार किया ग्रहण

उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने दुसरी बार खड्डा के एसडीएम का पदभार किया ग्रहण

कुशीनगर : खड्डा तहसील में नवागत उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने सोमवार को दुसरी बार एसडीएम का पदभार ग्रहण किया। वे खड्डा के दसवें एसडीएम हैं। श्री कुमार ने कहा कि गरीब, शोषित व पीड़ितों को न्यायदिलाना उनकी प्राथमिकता में है। बताते चलें कि खड्डा के उपजिलाधिकारीकोमल यादव का स्थानांतरण एसडीएम (न्यायिक) पडरौना के पद पर हो जानेके बाद डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने एसडीएम (न्यायिक) पडरौना रहे अरविंदकुमार को एसडीएम खड्डा बनाया। श्री कुमार आदेश के अनुपालन में खड्डा तहसील पहुंच दसवें उपजिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। श्री कुमार इसके पूर्व भी खड्डा में बतौर एसडीएम तैनात रहे और काफी लोकप्रियभी रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि फरियादियों को त्वरितन्याय दिलायेंगे। शासन के निर्देशों का अनुपालन उनका मकसद है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ