उद्योग व्यापार मंच बस स्टेशन के क्षेत्र अध्यक्ष बने अमित गुप्ता 

उद्योग व्यापार मंच बस स्टेशन के क्षेत्र अध्यक्ष बने अमित गुप्ता 


सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन, जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व नगर प्रभारी विजय टन्डन ने संगठन का विस्तार करते हुए बस स्टेशन क्षेत्र का अध्यक्ष अमित गुप्ता व सचिव किशोर भटनागर व कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता को मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत क्षेत्र पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


इस अवसर पर जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जिला कोर कमेटी ने आम सहमति से बस स्टेशन क्षेत्र व्यापार मंच का गठन करते हुए सभी मनोनीत क्षेत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बस स्टेशन के आस पास के व्यापारियों को उद्योग व्यापार मंच के बैनर तहत संगठित कर एक बड़ी टीम बनाये और व्यापारियों के साथ होने वाले उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ एक आवाज़ बुलन्द करें। 


इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता दिव्या, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, नगर सचिव शिवाकांत पांडेय, अरविंद चौरसिया, रामदीन अग्रहरि , परवेज अहमद,रवि गुप्ता,निज़ाम भाई, राकेश श्रीवास्तव,भरत गुप्ता,मोहित कुमार,अवधेश गुप्ता,हरिकेश सोनकर आदि व्यापारी जन मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ