मूल नियुक्ति पत्रावली और डिस्पैच रजिस्टर के 16 बंडल हुए सील
सुल्तानपुर। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए 333 शिक्षकों की नियुक्ति पत्रावली व डिस्पैच रजिस्टर कोषागार के डबल लॉक में सील हो गए हैं। डीआईओएस ने ट्रेजरी में पत्रावली सील कराते हुए शासन को सूचना भेज दी है।
जिले में कुल 58 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित है। सुप्रीम कोर्ट के तदर्थ शिक्षको के सम्बंध में दिए गए आदेश के बाद शासन ने वर्ष 2000 के बाद नियुक्त हुए सभी तदर्थ अध्यापकों की पत्रावली ट्रेजरी में जमा कराने का निर्देश दिया था। इसके पीछे शासन की मंशा यह है कि इन सबके पत्राजातो में कोई भी इंट्री बैक डेट में नही की जा सके। साथ ही डिस्पैच रजिस्टर का भी दुरूपयोग नही किया जा सके।
शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने सभी सम्बंधित विद्यालयों से शिक्षकों की मूल नियुक्ति पत्रावली व डिस्पैच रजिस्टर मंगाया था साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मौजूद मूल नियुक्ति पत्रावली और डिस्पैच रजिस्टर एकत्र कराया था। इन सभी पत्रावलियों की लिस्ट बनाते हुए 16 बंडल सील किये गए। सभी सील बंडलों को कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखवाया गया है।
204 को मिल रहा है वेतन
जिन 333 शिक्षको की नियुक्ति पत्रावलियो को ट्रेजरी के डबल लॉक में सील कराया गया है। उनमें से 204 को न्यायालय के आदेश पर वेतन मिल रहा है। शेष शिक्षको की नियुक्ति तो हुई है पर अभी तक ट्रेजरी से वेतन नही पास हुआ है। नियुक्ति पत्रावली सील होने से तदर्थ शिक्षको के मन में संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ