फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में ट्रक चालक की पत्नी लता की हत्या करने और शव गायब करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका लता शुक्रवार की रात को शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लागंज में जिंदा मिली। सूचना पर एसओ समेत एसओजी टीम अल्लागंज थाने पहुंची।लता के बीमार होने के कारण उससे पूछतांछ नहीं हो सकी। शनिवार को लता के पिता उसे नवाबगंज थाने लाए। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया है। यहां से उसे परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए हैं। पुलिस दहेज हत्या में पकड़े गए ट्रक चालक पति समेत सभी को छोड़ने की तैयारी में है।थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी ट्रक ड्राइवर रवि उर्फ रणविजय सिंह की पत्नी लता (29) के कमरे में खून पड़ा था। उसके पांच साल के बेटे रूद्र ने एसओ को बताया था कि मम्मी (लता) को एक लोग ने चाकू से मार डाला है।
पापा चाकू मारने वाले अंकल के साथ थे। मौके पर खून भी पड़ा था। रूद्र ने एसपी को कुछ और ही जानकारी दी।इधर सूचना पर पहुंचे लता के पिता मोहम्मदाबाद सिंकदरपुर निवासी विनोद कुमार ने दामाद रवि उर्फ रणविजय, जेठ बबलू उर्फ घनश्याम, बबलू के पुत्र पवन, मां रामश्री व बुआ के बेटे गौरव के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बबलू, पति रवि उर्फ रणविजय, क्लीनर अवधेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।शुक्रवार की रात जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लागंज के एसओ ने नवाबगंज एसओ आर के शर्मा को जानकारी दी कि लता अपने पिता विनोद के साथ में बेहोशी की हालत में आई है। वह जिंदा है। इस पर एसओ आर के शर्मा व एसओजी टीम रात में ही अल्लागंज थाने पहुंचे।लेकिन लता के बेहोश होने पर पुलिस उससे कोई जानकारी नहीं ले सकी। सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम व एसओ ने लता से कई प्रश्न पूछे पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। सीओ सोहराब आलम ने कहा कि पिता विनोद ने लिखकर दिया है कि पुत्री के ठीक होते ही उसको बयान के लिए थाने लेकर आएंगे।लता जिंदा है और उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है।
फिर लता के कमरे में जगह जगह फैला हुआ खून आखिर किसका है। पुलिस इस रहस्य का खुलासा करने में लगी हुई है। गांव का ही युवक घटना के बाद से लापता है। उसका लता के घर पर आना जाना था। पुलिस उसके बारे में जानकारी कर रही है।पिता विनोद ने अल्लागंज एसओ को बताया कि चार लोग पुत्री को पकड़कर ले आए थे। उन लोगों ने पुत्री के साथ मारपीट की थी। उसके कमरे में लता का खून पड़ा था। लता के हाथ से मारपीट में विग्गो निकल कर गिर गई। उसकी नस से ही खून गिरता रहा था।
0 टिप्पणियाँ