तीन बच्चों की मां ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी से मिल कर पति की हत्या की इस तरह रच डाली साजिश 

तीन बच्चों की मां ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी से मिल कर पति की हत्या की इस तरह रच डाली साजिश 


 


जनपद समभल में तीन बच्चों की मां ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी से मिल कर पति की हत्या की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं हत्या की साजिश और टाइमिंग भी फिक्स हो गई. तय हुआ कि अब हत्या साइनाइड खिलाकर होगी. प्रेमी के संग पति की हत्या का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. दरअसल ऑडियो वायरल होने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई है.विचित्र सी लगने वाली ये खबर संभल के असमोली थाना के गांव ओबरी कि है. इस गांव के अंसार की करीब 15 साल पहले मुरादाबाद जिले के गांव की आसमा से शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. लेकिन अवैध संबंधों की इस कहानी ने सबकों चौंका दिया है. दरअसल, परिवार में सब कुछ बढ़िया चल रहा था, मगर महिला ने अपने परिवार में खुद ही आग लगा ली.


जानकारी के मुताबिक गांव टांडा के महबूब से महिला के नाजायज रिश्ते बन गए. पति अंसार को ये पता लगा तो उसने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला है. मोबाइल छिनने के बाद आसमा ने प्रेमी के साथ अपने पति की हत्या की साजिश रची. अंसार की हत्या को आसमा ने अपने प्रेमी को तंत्र -मंत्र से मारने की बात कही. कोशिश भी की लेकिन जब उसे कुछ नहीं हुआ तो आसमा ने अंसार के भतीजे के फोन से महबूब को काल की.निश्चिंत हो जाने के बाद कि मोबाइल में रिकार्डिंग नहीं है, आसमा ने पति की हत्या कब होगी ये प्रेमी से पूछा. 16 मिनट की काल में दोनों में प्रेम संबंध और नाजायज संबंधों की बातों के अलावा अंसार की साइनाइड से हत्या तय हुई. सायनाइड, महबूब को आमना के पास भेजना था जिसे आसमा के पति को खिलाना था. फिर दोनों का साथ रहने का वादा तय था. मगर इससे पहले कि अंसार को कुछ हो अंसार ने अपने भतीजे के मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग चेक की, जिसमें उसे आसमा की रिकार्डिंग मिल गई.हत्या किस तरह, कब और फिर क्या होना है सब सुन कर अंसार के होश उड़ गए. उसने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने महबूब के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर मामला कर इतिश्री कर दी. जबकि पत्नी से विष कन्या बनी आसमा के खिलाफ पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ