रूपईडीहा-बहराइच| भारत नेपाल बॉर्डर पर हो रही तस्करी को रोकने के लिए इस समय सशस्त्र सीमा बल एक्टिव मोड में नजर आ रही है ।
सशस्त्र सीमा बल 42वी वाहनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि सीमा पर गश्ती कर रहे जवानों ने दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिनके पास से तस्करी का सामान बरामद हुआ है। जिसमें एक तस्कर नेपाल व एक तस्कर भारत का रहने वाला है जांच के दरमियान इनके पास से तस्करी का मोटर पार्ट्स बरामद हुआ जो भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान रामशंकर पुत्र भुसैली जमुनहा रुपईडीहा व बृजेश साहू पुत्र मुंशी साहू निवासी भवानियापुर वार्ड नंबर 14 जनपद बाके नेपाल के रूप में हुई है इन्हें पकड़ने में सशस्त्र सीमा बल के सहायक उपनिरीक्षक रजनीश, आरक्षी अजय, सुमित शर्मा ,हरेंद्र यादव का विशेष योगदान रहा है पकड़े गए तस्करी के सामान के साथ तस्करों को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है दोनों तस्करों के ऊपर कस्टम एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ