समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए गए अजीमुद्दीन

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए गए अजीमुद्दीन


 जरवल(बहराइच) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमति से समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव की अगुवाई में सपा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिनमें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रामतेज यादव, ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज प्रदीप यादव जिला अध्यक्ष अ०प०, रईस रहमानी पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश निषाद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष दिवाकर प्रताप विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण निषाद एडवोकेट, मंडल प्रभारी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ व अन्य नेताओं की अनुशंसा पर आज पार्टी कार्यालय पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष रईस अहमद रहमानी के अनुमोदन पर जरवल कस्बा के अजीमुद्दीन को पार्टी के प्रति निष्ठा जुझारूपन और कर्मठता को देखते हुए विकास खंड जरवल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही इस अवसर पर नव मनोनीत हुए विकासखंड अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा हमने एक कार्यकर्ता के रूप में निरंतर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर किया है पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए आने वाले समय में कैसरगंज विधानसभा में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा होगा और मिशन 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध रहूंगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ