सार्वजनिक शौचालय में लगाईं गई पुरानी ईट,ग्रामीणों के शिकायत करने पर भी प्रशासन सोया कुम्भकरणी की नींद

सार्वजनिक शौचालय में लगाईं गई पुरानी ईट,ग्रामीणों के शिकायत करने पर भी प्रशासन सोया कुम्भकरणी की नींद


जरवल(बहराइच) :विकास खंड जरवल के ग्राम पंचायत रेवलिया हाता में बनाये गये सार्वजनिक शौचालय में घोर अनियमितता किये जाने की शिकायत आई है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत निधि द्वारा बनाया गया सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में घोर अनियमितता की गई है। खुद ग्राम प्रधान के सगे भाईयों ने बताया कि 40 वर्ष पुराना मकान काफी जर्जर होने के कारण कुछ दिन पहले ढ़हाया गया था।


जिसमें करीब 40 हजार पुरानी ईट निकली हुई थी। उपरोक्त ईंट से ग्राम प्रधान रेवलिया हाता ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य करवा डाला और अन्य भाईयों के हिस्से की ईंट भी शौचालय निर्माण कार्य में लगवा दिया। शिकायतकर्ता सुल्तान पुत्र नईमुल्ला ने बताया कि ग्राम प्रधान सगी भाभी है और हम 6 भाई है। जिसमें 3 भाई हमारे तरफ रहते हैं और पुराने मकान से निकाली गई ईंट में हमारे तीनों भाइयों का हिस्सा था परन्तु जब ग्राम पंचायत निधि के बन रहे सार्वजनिक शौचालय में नई ईंट न लगाते हुए मकान से निकली हुई पुरानी ईंट का इस्तेमाल किया गया है और हिस्सेदार भाईयों के हिस्से की भी ईंट सार्वजनिक शौचालय में लगा दी गई है जिसके सम्बन्ध में कई बार जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री को भी पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी कोई जांच न करते हुए ब्लाक कर्मचारी गलत रिपोर्ट भेज कर शासन को गुमराह करते चले आ रहे हैं। शिकायत कर्ता ने दिनांक 11/09/2020 को फिर आयुक्त ,जिला अधिकारी,अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बनाये गये सार्वजनिक शौचालय में पुरानी लगाईं गई ईंट का जांच कराये जाने की मांग की गई हैं तथा ग्राम प्रधान व विभाग सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित एवं दंण्डात्मक कार्यवाही करने तथा शिकायत कर्ता व उसके दो भाईयों के हिस्से की ईंट का मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ