वेदांता समूह द्वारा जनपद के 102 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर के रूप में विकसित किए गए।
नंदघर के माध्यम से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा होगी सुदृढ़।
53 दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरण।
अमेठी:मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज विकासखंड भादर अंतर्गत नंदघर टीकरमाफी में वेदांता समूह द्वारा उपलब्ध कराई गई सचल चिकित्सा वाहन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया, इसके साथ ही उन्होंने ई-संजीवनी एप, दर्पण एप व दो विशेष सीएचसी का उद्घाटन किया। इस दौरान मैं व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने उक्त वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज वेदांता समूह ने जनपद को पहली मोबाइल हेल्थ वैन सेवा शुरू करने में सहयोग किया है, इस मोबाइल स्वास्थ्य वैन में एक एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट, मुफ्त ओपीडी, निदानकारी परीक्षण और मुफ्त दवाओं से लैस है, इससे भादर और भेटुआ विकासखंड के 30 गांव में प्राथमिक सचल स्वास्थ्य सेवा मिलेगी साथ ही इसे स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। बताते चलें कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मा. सांसद महोदया के निर्देशन में वेदांता समूह द्वारा अगस्त 2019 से कार्य प्रारंभ करते हुए जनपद अमेठी के 102 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर के रूप में विकसित किया गया है साथ ही दिसंबर 2020 तक 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर के रूप में विकसित किया जाएगा। जो अत्याधुनिक तकनीक और बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित हैं, इसमें सौर पैनल, स्वच्छ शौचालय, वाटर प्यूरीफायर, स्मार्ट टीवी, ज्ञानवर्धक पेंटिंग, फर्नीचर आदि सुविधाएं शामिल हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मैंने मा. सांसद महोदया को अवगत कराया कि ई-संजीवनी एप के माध्यम से 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों को घर पर ही निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा इसके लिए उन्हें अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है,
इसके साथ ही जनपद अमेठी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए दो विशेष सीएचसी जगदीशपुर व गौरीगंज को सुसज्जित किया गया है जिसमें मरीजों की सुविधा हेतु सी-सेक्शन प्रसव कराने के लिए विशेषज्ञ, हर समय महत्वपूर्ण दवाएं और उपकरण की उपलब्धता, प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा देखभाल की उच्च गुणवत्ता, उच्च जोखिम वाले गर्भावस्था के मामलों का परामर्श और प्रबंधन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की गई है, इसके अलावा दर्पण एप के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हर महीने 250 से अधिक सुविधाओं का निरीक्षण करने व डॉक्टरों की उपस्थिति में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आज नंदघर में 53 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जिसमें 16 ट्राई साइकिल, 20 छड़ी, 12 जोड़ी बैसाखी व 5 ब्लाइंड स्मार्ट केन शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में मा. सांसद महोदया का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा सहित लाभार्थीगण व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ