मु0अ0सं0- 429/2020 धारा 147/ 376D/ 342/ 506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट व 3(2)(5) SC/ST Act.
थाना- को0देहात, बहराइच
विवरण:- आज दिनांक 12.09.2020 को अपराध एंव अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे कल दिनांक 11.09.2020 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 429/2020 धारा 147/ 376D/ 342/ 506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट व 3(2)(5) SC/ST Act. थाना को0देहात, बहराइच मे वांछित अभियुक्तगण ओम प्रकाश यादव पुत्र राम शरण यादव, उम्र करीब 24 वर्ष, व बबलू उर्फ महेश पुत्र राम शरण, उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गण ग्राम आश्रम टेपरा दा0 शेखदहीर थाना को0देहात जिला बहराइच को कब्रिस्तान बंदरियाबाग के पास कब्रिस्तान की बाउण्ड्री वाल की आड़ में छिपकर अभियुक्तगण उपरोक्त को थाना को0देहात की पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर समय करीब 14.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम बिधिक कार्यवाही हेतु पुलिस अभिरक्षा मे मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पता:-
1. ओम प्रकाश यादव पुत्र राम शरण यादव, उम्र करीब 24 वर्ष
2. बबलू उर्फ महेश पुत्र राम शरण, उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गण ग्राम आश्रम टेपरा दा0 शेखदहीर थाना कोत0देहात जिला बहराइच ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
1. प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय
2. वरि0उ0नि0 प्रबोध कुमार
3. उ0नि0 अरुण कुमार त्रिगुणायक ।
4. उ0नि0 अरुण कुमार द्विवेदी ।
5. हे0का0 योगेन्द्र यादव
6.का0 मनीष पाण्डेय चौकी तिकोनी बाग थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच ।
0 टिप्पणियाँ