राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्यंजन प्रदर्शनी संपन्न, स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने सहित मलेरिया से बचाव हेतु दी गयी परामर्श 

राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्यंजन प्रदर्शनी संपन्न, स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने सहित मलेरिया से बचाव हेतु दी गयी परामर्श 


 


बीजापुर 04 सितम्बर 2020ः- जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर जिले में सितम्बर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका मुख्य लक्ष्य गर्भवती माताओं, पोषक माताओं बच्चों, किशोरी बालिकाओं सहित महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करना है। पोषण माह के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सुपोषण स्वास्थ्य मेला में पोषण आहार युक्त व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान में विशेष सावधानी बरतने के साथ ही धात्री महिलाओं को भी देखभाल की सलाह दी गई। वहीं शिशुओं को कुपोषण से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया। मेला के दौरान आंगनबाड़ी में सुपोषण स्वास्थ्य मेला में गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ ही बच्चे भी उपस्थित हुए। केन्द्र में पोषण आहार से बने व्यंजनों, हरी सब्जियों, फलों आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके माध्यम से इनकी गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और नियमित रूप से इसका सेवन करने की सलाह दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई, स्वच्छता पर जोर देते हुए बताया कि स्वच्छता की स्वास्थ्य की कुंजी है। खुले में शौच नहीं जाना चाहिए। शौचालय का ही प्रयोग करें। खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए। व्यक्तिगत साफ-सफाई रखें। वहीं मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का नियमित रूप से उपयोग करें। इसी तरह शुद्ध पेयजल का उपयोग, गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करने सहित बीमार होने पर समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराये जाने की समझाईश गर्भवती माताओं, पोषक माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को दी गयी। सुपोषण स्वास्थ्य मेला आयोजन के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया तथा इस दिशा में सतर्कता बरतने की समझाईश दी गयी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ