बहराइच| मोतीपुर पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है | उसके कब्जे से 75 लाख की हेरोइन बरामद हुई है |
थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला ने बताया कि एस एस बी व मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी इस दौरान थाना मोतीपुर क्षेत्र के पड़रिया मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया | तलाशी के दौरान उसके कब्जे से हीरोइन बरामद हुई | जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 75 लाख है | गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान एजाज पुत्र मेराज अहमद निवासी नई बस्ती थाना रुपईडीहा के रूप में हुई | गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया है | गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामविलास यादव, एसएसबी एसआई अंकित चौहान व उनकी टीम, व हेड कांस्टेबल उमाशंकर तिवारी, कांस्टेबल हृदेश कुमार शामिल रहे |
0 टिप्पणियाँ