वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , मथुरा द्वारा नशीली वस्तुओ का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के सम्बन्धी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। इन निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण मे थाना छाता पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई जब छाता पुलिस द्वारा दिनांक 22.09.2020 को शेरगढ तिराहे कस्बा छाता पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान खोह जिला भरतपुर राजस्थान से 4000/- रूपये के ईनामी अभि0 तौफिक पुत्र सुलेमान नि0 कस्बा व थाना उंटावर जनपद पलवल हरियाणा को 03 किग्रा0 नाजायज गांजा सहित गिरफ्तार किया । बरामदा गांजा की कीमत लगभग 30000/- रूपये है । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभि0 तौफिक पुत्र सुलेमान नि0 कस्बा व थाना उंटावर जनपद पलवल हरियाणा
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 304/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा
2. मु0अ0सं0 82/14 धारा 353/307 भादवि 5/8 आरबी एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खोह भरतपुर राजस्थान (ईनामी 4000/- रुपये)
3. मु0अ0सं0 323/14 धारा 363/366/376डी भादवि थाना हथीन जनपद पलवल हरियाणा
4. मु0अ0सं0 76/20 धारा 148/149/186/188/224/225/269/270/271/307/332/353/427/506 भादवि थाना उंटावर जनपद पलवल हरियाणा
बरामदगी
03 कि0ग्रा0 अवैध गाजां कीमत लगभग 30000/- रुपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. एस0एच0ओ0 रवि त्यागी
2. उ0नि0 रिंकू कुमार
3. का0 3067 राहुल बाल्यान
4. का0 2015 गौरव चौधरी
0 टिप्पणियाँ