अम्बेडकर नगर :बीते दिनों इब्राहिमपुर के पहाड़पुर व बेलासपुर गांव के मध्य हुए विवाद के मुख्य आरोपी अतहर उर्फ बाबा को इब्राहिमपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कई दिनों से आरोपी अतहर की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था। उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहाड़पुर के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया था। पुलिस के अनुसार अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग पर स्थित बुढ़वा बाबा के निकट एफसीआई गोदाम के निकट शनिवार को देर शाम पुलिस व अतहर की मुठभेड़ हो गई ।
अतहर पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहा था जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी बताई जा रही है। इब्राहिमपुर थाने का टॉप टेन अपराधी अतहर फरार बताया जा रहा था। उसे सीएचसी टांडा में भर्ती कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ