रिसिया(बहराइच) :सिंचाई के लिए लगे सोलर पैनल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित किसान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस का कहना है कि यहां आने से कोई फायदा नहीं है। चोरों को पकड़ने के बाद मुकदमा लिखा जायेगा। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत गोदौंरा निवासी अजय कुमार वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया कि एक सप्ताह पूर्व खेंत में सिंचाई हेतु लगवाये छह सोलर पैनल में से चार सोलर पैनल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी नतीजा सिफर नहीं वहीं ईलाकई एसआई ओंमकार यादव ने कहा कि चोरों को पकड़ने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। हालांकि थानाध्यक्ष ब्रजराज प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।जल्द ही चोर गिरफ्तार होंगे।
0 टिप्पणियाँ