पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित बोर / अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो लोगों को हथियारों व चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित बोर / अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो लोगों को हथियारों व चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी छाता  के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा प्रतिबंधित बोर / अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तगण 1. सद्दाम पुत्र हब्बू नि0 नगला उटावर थाना कोसीकलां,मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष जाति मेव 2. इब्बर पुत्र जरजीत निवासी नि0 नगला उटावर थाना कोसीकलां,मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष जाति मेव कोप्रतिबंधित बोर के 04 अद्द जिंदा कारतूस एवं अवैध हथियारो के निर्माण व विक्री करने वाले 02 अभियुक्तो से कुल 03 अदद पिस्टल 32 बोर मय 15 जिन्दा कारतूस,02 रिवाल्वर 32 बोर,01 तमंचा 12 बोर मय 05 कारतूस,02 तमंचा 315 बोर एवं चोरी की एक अपाचे मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर व अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।


कुल बरामदगी


1. 03 अदद पिस्टल 32 बोर मय 15 कारतूस जिन्दा 32 बोर


2. 02 अदद रिवाल्वर 32 बोर


3. 02 तमंचा 315 बोर


4. 01 तमंचा 12 बोर मय 05 कारतूस ब्लैंक


5. 04 कारतूस 09 MM (प्रतिबन्धित बोर )


6. 01 मोटरसाईकिल अपाचे रंग सफेद


अभियुक्तवार बरामदगी


1.सद्दाम पुत्र हब्बू


1. 01 अदद तमंचा 312 बोर मय 05 कारतूस


2. 01 अदद तमंचा 315 बोर


3. 01 अदद पिस्टल 32 बोर मय 05 कारतूस


4. 01 रिवाल्वर 32 बोर


5. 02 कारतूस 9 एम0एम0 प्रतिबन्धित बोर


6. 01 अदद मो0सा0 अपाचे


2. इब्बर पुत्र जरजीत


1. 01 अदद तमंचा 315 बोर


2. 02 अदद पिस्टल 32 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस


3. 01 रिवाल्वर 32 बोर


4. 02 कारतूस 9 एम0एम0 प्रतिबन्धित बोर


आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण


1.सद्दाम पुत्र हब्बू


1. मु0अ0सं0 644/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भा0द0वि0


2. मु0अ0सं0 645/20 धारा 3/7/25(1)(AA) आर्म्स एक्ट वनाम


2.इब्बर पुत्र जरजीत


1. मु0अ0सं0 57/16 धारा 147,148,149,307 भा0द0वि0 थाना कोसीकलां,मथुरा


2. मु0अ0सं0 58/16 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा


3. मु0अ0स0 451/19 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा


4. मु0अ0सं0 644/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भा0द0वि0 थाना कोसीकलां मथुरा


5. मु0अ0सं0 646/20 धारा 3/7/25(1)(AA) आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा


 


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम


1. प्र0नि0 प्रमोद पवांर-थाना कोसीकलां,मथुरा


2. निरीक्षक जसवीर प्रभारी सर्विलांस सेल,मथुरा


3. उ0नि0  सुदीप कुमार-थाना कोसीकलां,मथुरा


4. उ0नि0  रोहित कुमार-थाना कोसीकलां,मथुरा


5. उ0नि0 अरविंद कुमार-थाना कोसीकलां,मथुरा


6. है0कां0 562 उपदेश बाबू,का0 2939 अंकित धामा,का0 2041 मोहित कुमार,का0 1953 भरत सिंह, का0 150 अबधेश कुमार ,का0 1553 अमित कुमार, का0 1595 महेन्द्र, का0 75 उपनीश बाबू,व का0 1599 हेमन्त कुमार थाना कोसीकलां,मथुरा


7. कां0 गोपाल,कां0 राघवेन्द्र,कां0 प्रशान्त,कां0 योगेश,कां0 सुमित कुमार सर्विलांस सेल,मथुरा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ