प्रिया वर्मा ने यूपी पीसीएस 18 की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम किया रोशन

प्रिया वर्मा ने यूपी पीसीएस 18 की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम किया रोशन


खीरी :मितौली निवासी प्रिया वर्मा ने यूपी पीसीएस 18 की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता से परिवार गांव व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। प्रिया का जिला प्रोबेशन अधिकारी पद पर चयन हुआ। प्रिया ने इस सफलता को हासिल कर बालिकाओं के लिए आदर्श स्थापित किया, तथा प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर मितौली, हाईस्कूल गुरु नानक कन्या इंटर कालेज लखीमपुर, इंटर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर लखीमपुर, स्नातक लखनऊ यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की, लखनऊ में रहकर पीएचडी की तैयारी कर रही थी प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, परिवार, गुरुजन के मार्ग दर्शन को देती है इनके पिता मितौली में आटोस्पेयर पार्ट की दुकान करते है एक सामान्य परिवार की बेटी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ