उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम जाल में फंसाकर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा से संबंध में बनाने और फिर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को पीड़िता की मां ने इस संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।सलेमपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव के युवक की रिश्तेदारी खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में है। एक वर्ष पूर्व रिश्तेदार के पड़ोस की युवती से युवक को प्यार हो गया।
दोनों छुपकर मिलने लगे। प्रेमी छात्रा को शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा।छात्रा प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो प्रेमी वादे से मुकरने लगा। जिद्द करने पर प्रेमी ने छात्रा को धमकाते हुए उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। एसओ श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।छात्रा ने घरवालों से बताया है कि उसका प्रेमी उसी के नाम पर फेसबुक आईडी चलाता था। इसके अलावा उसके आधार कार्ड पर सिम कार्ड भी ले रखा है। जो अश्लील फोटो भी वायरल हुई है। उसे इसी आईडी से पोस्ट किया गया है। इसे लेकर पीड़ित परिवार और गांव वालों में बड़ा आक्रोश है।
0 टिप्पणियाँ