एटा जनपद में बीते दिन अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक मिश्रा के पाॅजिटिव पाये जाने के बाद जिलाधिकारी सुखलाल भारती की तबीयत खराब होने की सूचना है।जिलाधिकारी सुखलाल भारती की तबीयत खराब होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद गर्ग ने की है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दो दिनों से बुखार व दर्द से पीड़ित हैं। उनका उपचार जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डा चेतन चौहान द्वारा किया जा रहा है। कोरोना जांच किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया उन्होंने बताया कि हम आपसे बात थोड़ी देर में करेंगे। आखिर सीएमओ कोरोना जांच के बारे में कोई जबाव क्यों नहीं देना चाहते। जब जिलाधिकारी की तबीयत दो दिन से खराब है तो उनका कोरोना स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यो नही चैक कराया गया यह स्वास्थय विभाग की लापरवाही मानें या मीडिया से झूठ।दोनों ही स्थितियां जनपद के लिए अच्छी नहीं है।
हालांकि जिलाधिकारी आवास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को दो दिनों से बुखार व बदन दर्द तथा सांस लेने में परेशानी है। जिस कारण वह बीते दिन से आवास एवं कार्यालय कहीं भी नहीं गये हैं। चिकित्सकों द्वारा जिलाधिकारी की तबीयत खराब होने की पुष्टि तो की जा रही है किंतु आगे की जानकारी देने पर वह फोन काट रहे हैं। एटा जनपद मे अब तक जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी चपेट में आ चुके हैं। जिनमें मुख्य विकास अधिकारी मदनलाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक मिश्रा,अधिशासी अभियंता जल निगम क्षेत्राधिकारी सकीट देवआनंद, के अलावा जज, चिकित्सक, आदि संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से कुछ ठीक हो चुके हैं और कुछ का उपचार जारी है।जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है रूकने का नाम ही नहीं ले रही है जनपद में सरकारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 1469 तक पहुंच गयी है। जिनमें 379 लोग एल टू बागवाला व एल वन चुरथरा में भर्ती है।जनपद में लगातार अधिकारियों के संक्रमित होने से सभी विभागों के कर्मचारियों व आम जनता में भय की स्थिति बनी हुई है लोग कार्यालयों में जाने से घबराने लगे हैं। वहीं कर्मचारी भी अधिकारियों से दूरी बनाते देखे जा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ