प्राइवेट वाहन चालक व नेपाली सवारियों को बस यूनियन के कर्मचारियों ने पीटा

प्राइवेट वाहन चालक व नेपाली सवारियों को बस यूनियन के कर्मचारियों ने पीटा

 



-गुंडों के सहारे गरीबों की रोजी रोटी पर लात मार रहे बस यूनियन के पदाधिकारी


-वाहन चालक के साथ विदेशी नागरिकों को पीटने का मामला पकड़ सकता है तुम हो सकती है कार्रवाई।


पलियाकलां-खीरी।


नेपाली सवारियों को लेकर पलिया पहुंचे एक प्राइवेट वाहन चालक व नेपाली सवारियों की बस यूनियन के कर्मचारियों ने दिनदहाड़े जमकर पिटाई कर दी। पुलिस से बेखौफ यूनियन के कर्मचारियों द्वारा दी गई वारदात का मामला विदेशी नागरिकों की पिटाई को लेकर तूल पकड़ सकता है।जबकि यूनियन के अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना की जानकारी ना होने की बात कही है।


बता दें कि भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर से इन दिनों बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक प्राइवेट वाहनों पर सवार होकर देश के विभिन्न महानगरों में जा रहे हैं और देश के विभिन्न महानगरों से प्राइवेट वाहनों से गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद बॉर्डर के लिए मार्च से बंद हुई प्राइवेट बसों का संचालन हाल ही में शुरू किया गया है। सोमवार की सुबह एक प्राइवेट वाहन चालक नेपाली नागरिकों को लेकर जा ही रहा था कि तभी वाहन चालक के मुताबिक उसे पलिया में यूनियन के कर्मचारियों ने रोक लिया और उसकी व वाहन में सवार नेपाली नागरिकों की जमकर पिटाई कर दी। जबकि यूनियन के पदाधिकारियों की माने तो ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली है और अगर ऐसा हुआ है तो वह उक्त कर्मचारी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ