एटा। प्रभारी डीएम डा0 कंचन सरन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने शहर में भ्रमण कर जायजा लिया। प्रभारी डीएम, एसएसपी ने इस दौरान शहर के माया पैलेस चैराहे से गुजर रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से यदि बचना है तो नियमित रूप से मास्क पहनें, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी हर हाल में करें। प्रभारी डीएम, एसएसपी ने कहा कि जनपदवासियों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जा रहा है,।
नगरीय क्षेत्रों में एवं विभिन्न स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। माया पैलेस चैराहे पर बिना मास्क लगाए लोगों के वाहनों के चालान काटे गए। बिना मास्क के घूम रहे कुछ बुजुर्गाें, बच्चों, महिलाओं आदि को प्रभारी डीएम, एसएसपी ने मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रभारी एडीएम सतीश पाल, एलआयू इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी, टीएसआई बचान सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ