जरवल(बहराइच): जरवल विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उसरा में छात्रों को नि:शुल्क यूनीफॉर्म का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समारोह में विद्यालय के बच्चो को 2 सेट स्कूल यूनिफार्म प्रदान की गई। नई ड्रेस पाकर सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि बदलते समय मे सरकारी विद्यालयो ने संस्कारयुक्त शिक्षा के केंद्र के रूप में पहचान बनाई है बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश की भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है जिसके लिए जिला प्रशासन बेसिक शिक्षा विभाग व विद्यालय के शिक्षक सभी एक दिशा में सतत प्रयासरत हैं। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती रुचिता सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर शिक्षक नीरज सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, दशरथ सिंह, बीना, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष पप्पू सिंह, पिंटू यादव, राधा देवी, मुन्नी देवी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ