फूल अर्पण कर मनाई गई श्री लक्षमण राव ईनामदार की जयंती

फूल अर्पण कर मनाई गई श्री लक्षमण राव ईनामदार की जयंती


 


एटा- सहकार भारती के संस्थापक श्री लक्षमण राव इनामदार जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन रामवीर सिंह अध्यक्ष एंव विजय उपाध्याय नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डी एस वर्मा ने बताया कि सहकार भारती की स्थापना 11 जनवरी सन 1979 को की गई थी उन्होंने सहकारिता में व्याप्त भ्रस्टाचार को मिटाने के लिये नारा दिया था ( संस्कार बिना सहकार नही और सहकार बिना उद्धार नही) उन्होंने बताया कि सहकारिता में सहकार वान कार्यकर्ता आने चाहिये तभी भ्रस्टाचार मिट पायेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डी एस वर्मा जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह,नगर अध्यक्ष विजय उपाध्याय,मीडिया प्रभारी वैभव पचौरी, नाथूराम सिंह प्रजापति,अरुण सोलंकी,भानु प्रताप सिंह(राजू दादा) आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ